scorecardresearch
 

पूर्वोत्तर के प्रत्येक राज्य से 20 पुलिसकर्मी दिल्ली पुलिस में होंगे भर्ती: राजनाथ

नॉर्थ ईस्ट के पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य से करीब 20 युवाओं को दिल्ली पुलिस में भर्ती किया जाएगा.

Advertisement
X
राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह

नॉर्थ ईस्ट के पुलिसकर्मियों के लिए एक अच्छी खबर है. जल्द ही नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य से करीब 20 युवाओं को दिल्ली पुलिस में भर्ती किया जाएगा. गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा है कि राजनाथ सिंह ने बेजबरुआ समिति की सिफारिशों के मद्देनजर ये फैसला लिया है.

Advertisement

केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू ने दिल्ली पुलिस को नॉर्थ ईस्ट के हर राज्य से 10 पुरुष और 10 महिलाओं को जल्द से जल्द दिल्ली पुलिस में भर्ती करने के निर्देश दिए हैं. इसके लिए नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा जा चुका है. जिसमें कहा गया है कि पुलिस अपनी रिक्रूटमेंट पॉलिसी को देखते हुए यह भर्ती करे.

फिलहाल नॉर्थ ईस्ट क्षेत्र के लोगों की संख्या दिल्ली पुलिस में 39 है. जिनमें से 10 आईपीएस अधिकारी हैं और बाकी निचली रैंक पर कार्यरत हैं.

दिल्ली पुलिस में नॉर्थ ईस्ट के लोगों के कम रिप्रेजेंटेशन को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. इसके अलावा पूर्वोत्तर के लोगों के साथ हो रही घटनाओं पर सरकार ने बेजबरुआ समिति का गठन किया था. जिसकी सिफारिशों को सरकार ने अगले 11 महीनों में पूरा करने का फैसला किया है.

Advertisement
Advertisement