scorecardresearch
 

पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड का कहर, माइनस 16 डिग्री तक पहुंचा तापमान

उत्तराखंड के धनोल्टी में भारी बर्फबारी से तापमान माइनस 7 डिग्री तक पहुंचा गया. एक ओर सैलानी जहां भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहाड़ी इलाकों में पहुंच रहे हैं, वहीं यही बर्फबारी स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन रही है.

Advertisement
X
ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत
ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत

Advertisement

पहाड़ों पर जारी बर्फबारी से उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. कई इलाकों में न्यूनतम तापमान माइनस 16 और माइनस 17 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे आम जनजीवन काफी प्रभावित रहा. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले दो-तीन दिनों तक कड़ाके की सर्दी रहेगी. देश की राजधानी दिल्ली में भी अगले दो दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार हैं.

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
जम्मू-कश्मीर में रविवार को न्यूनतम तापमान माइनस चार डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने बताया कि रविवार से मंगलवार तक जम्मू-कश्मीर में फिर बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं. वहीं मौसम विभाग ने आशंका जताई है कि जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में रविवार यानी 15 जनवरी से भारी बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के भी कई इलाकों में अगले 72 घंटे भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है.

Advertisement

पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी
सरकारी अधिकारियों ने पहाड़ पर रहने वाले लोगों हिमस्खलन की चेतावनी दी है. करगिल और लेह इलाके सबसे ज्यादा ठंडे पाए गए. शनिवार को करगिल का तापमान माइनस 16 डिग्री, तो लेह का तापमान माइनस 17 डिग्री तक पहुंच गया. इन इलाकों में रहने वाले लोगों का ठंड से बुरा हाल है.

कश्मीर के ज्यादातर पानी के स्रोत ठंड की वजह से जम चुके हैं और बिजली कटौती से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है. मौसम विभाग का मानना है कि 20 जनवरी से तापमान में कुछ सुधार हो सकता है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में हिमस्खलन होने की आशंका बढ़ जाएगी.

माइनस 7 डिग्री तक पहुंचा पारा
इस बीच उत्तराखंड के धनोल्टी में भारी बर्फबारी से तापमान माइनस 7 डिग्री तक पहुंचा गया. एक ओर सैलानी जहां भारी बर्फबारी का लुत्फ उठाने पहाड़ी इलाकों में पहुंच रहे हैं, वहीं यही बर्फबारी स्थानीय लोगों की परेशानी का सबब बन रही है.

पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी ने मौसम को बेहद सर्द बना दिया है. इस बीच 'आज तक' की टीम ने शिमला, कश्मीर और अमृतसर में जाकर वहां के सर्द हालात का जायजा लिया. देखिए जीरो डिग्री की ठंड में 'आज तक' की ग्राउंड रिपोर्ट.



Advertisement
Advertisement