scorecardresearch
 

स्टेशन पर कूड़ा फैलाने वाले 537 लोगों से उत्तर रेलवे ने वसूला जुर्माना

उत्तर रेलवे के सभी पांचों मण्डलों के अधिकारी तथा पर्यवेक्षक विभिन्न रेल स्टेशनों और डिपो में स्वच्छता संबंधी अभियान को जोर शोर से चला रहे हैं. इन अभियानों में रेल स्टेशन के परिक्षेत्रों, पार्किंग क्षेत्रों और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है.

Advertisement
X
रेलवे स्टेशन पर फैला कूड़ा
रेलवे स्टेशन पर फैला कूड़ा

Advertisement

स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोगों में जागरुकता फैलाने की मुहिम के दौरान उत्तर रेलवे ने पिछले 24 घंटों में एंटी लिटरिंग अभियान के तहत दोषी पाए गए 537 व्यक्तियों से जुर्माने के रूप में 76050 रुपये की धनराशि वसूल की.

रेलवे ने शुरू किया जागरुकता अभियान
स्वच्छ रेल स्वच्छ भारत मिशन के पांचवे दिन स्वच्छ परिसर दिवस (क्लीन परिसर) के रूप में तय कार्यक्रम के तहत उत्तर रेलवे ने बुधवार को विभिन्न रेल स्टेशनों तथा रेल परिसरों में स्वच्छता से संबंधित कई जागरुकता कार्यक्रमों के जरिए रेलयात्रियों और ग्राहकों को स्वच्छता के बारे में जागरूक किया. इस दौरान सफाई अभियान को ठेंगा दिखाने वाले रेलयात्रियों को रेलवे सबक भी सिखा रहा है. हर स्टेशन पर ऐसे लोगों को पकड़कर उनसे जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

उत्तर रेलवे के सभी पांचों मण्डलों के अधिकारी तथा पर्यवेक्षक विभिन्न रेलवे स्टेशनों और डिपो में स्वच्छता संबंधी अभियान को जोर शोर से चला रहे हैं. इन अभियानों में रेल स्टेशन के परिक्षेत्रों, पार्किंग क्षेत्रों और जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया गया है. पर्याप्त डस्टबिन की उपलब्धता, कूड़ा आदि के सैगरेशन करने हेतु प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर अलग से डस्टबिन की उपलब्धता की जांच करने के अतिरिक्त, जल निकासी व्यवस्था से संबंधित मामलों पर विशेष ध्यान दिया गया है.

Advertisement

स्वच्छता के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन
25 सितंबर 2016 तक आयोजित किए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम में प्रत्येक दिन को विभिन्न प्रकार से परिभाषित किया गया है. मसलन स्वच्छ स्टेशन (क्लीन स्‍टेशन), स्वच्छ रेलगाड़ी (क्लीन ट्रेन), स्वच्छ नीर (क्लीन वाटर), स्वच्छ परिसर (क्लीन परिसर), स्वच्छ सहयोग (क्लीन पार्टिसिपेशन), स्वच्छ संवाद (क्लीन डायलॉग), स्वच्छ समर्पण (सफाई सुनिश्चित करने के लिए समर्पण) तथा स्वच्छ आहार (क्लीन फूड).

रेलवे को स्वच्छ रखने में सहयोग की अपील
उत्तर रेलवे के जीएम एके पूठिया ने रेलवे और सभी रेल उपयोगकर्ताओं से अपील की है कि वो रेलवे को स्वच्छ रखने में पूरा सहयोग दें. जन सहयोग से ही इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सकता है. इससे रेल यात्रा सुखद रहेगी और देश की स्वच्छ छवि बनेगी.

Advertisement
Advertisement