scorecardresearch
 

उत्तर रेलवे के जीएम ने जगाधरी, कालका के वर्कशॉप का किया निरीक्षण

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया ने कहा कि अनुरक्षण डिपों के लिए संरक्षा पहली प्राथमिकता है. उन्होंने अनुरक्षण कदमों की गुणवत्ता बढ़ाने पर और समय पालन बढ़ाने पर बल दिया.

Advertisement
X
कारखाने में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते जीएम
कारखाने में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेते जीएम

Advertisement

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया ने शुक्रवार को रेलवे की जगाधरी और कालका वर्कशॉप का निरीक्षण किया. यह निरीक्षण उन्होंने मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्तर रेलवे अनिल हांडा तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ किया. श्री आरके सेंगर, सीडब्ल्यूएम जगाधरी ने कारखाने में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी जीएम को दी. इस दौरान अनेक कोचों की ऑवरहॉलिंग के संबंध में व्‍हील शैड में विकसित सुविधाओं का उद्घाटन भी किया गया.

रेल परिसर की सामान्य जांच रोलिंग स्टॉक तथा इसके विभिन्न अनुरक्षण यूनिट के निरीक्षण के दौरान जीएम पूठिया ने रॉलिंग स्टॉक की संरक्षा सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया. उन्होंने कहा कि अनुरक्षण डिपों के लिए संरक्षा पहली प्राथमिकता है. उन्होंने अनुरक्षण कदमों की गुणवत्ता बढ़ाने पर और समय पालन बढ़ाने पर बल दिया. लोको ऑवरहॉलिंग, भारी मरम्मतें आदि में शैड द्वारा किए प्रयासों की भी उन्होंने सराहना की.

Advertisement

सवारी एवं माल डिब्बा कारखाना, कालका छोटी लाइन के सवारी डिब्बे तथा कालका-शिमला सेक्शन एवं कांगड़ा घाटी सेक्शन के रोलिंग स्टॉक की परीऑडिक ऑवरहॉलिंग तथा मरम्मत करता है. सवारी एवं माल डिब्बा कारखाना, जगाधरी ने लोको ऑवरहॉलिंग तथा कोच केअर विषय पर अनेक कदम उठाए हैं तथा यह एलएचबी कोच की पिरियोडिक ओवरहॉलिंग करने में अग्रणी कारखाना है. इस कारखाने ने उल्लेखनीय कार्य, जैसे एसी कोचों की रिफरबिशमेंट तथा एसी कोच में स्टीलिंग टाइप विंडो की रबर करने हेतु स्टील फ्रेम का कनवर्शन किया है. पावर कार को गोल्डन पावर कार में कनवर्शन करके इससे उत्पन्न होने वाले शोर को कम करने, अंडर फ्रेम को मजबूत करने, डब्ल डेकर कार-लॉन्डिंग सुविधा आदि का कनवर्शन इस वर्कशाप की प्रमुख विशेषताएं हैं.

Advertisement
Advertisement