होली त्योहार पर होने वाली यात्रियों की भीड़ को राहत देने के लिए रेलवे प्रशासन ने छह जोड़ी 'होली स्पेशल' रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है. इन रेलगाड़ियों को गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस, दरभंगा-आनंद विहार वाया गोरखपुर, सहरसा-फिरोजपुर वाया गोरखपुर, लुधियाना-सहरसा वाया गोरखपुर, सहरसा-अंबाला वाया गोरखपुर व डिब्रूगढ़-दिल्ली वाया बलिया, मऊ के बीच चलाया जाएगा.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एसपी मिश्र ने बताया कि 05033 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस होली विशेष गाड़ी गोरखपुर से 29 मार्च को सुबह 7.10 बजे चलेगी. यह ट्रेन खलालीबाद, बस्ती, गोंडा, लखनऊ उत्तर रेलवे, कानपुर सेंट्रल, कन्नौज, फरु खाबाद, कासगंज, हाथरस सिटी, मथुरा जं., अछनेरा, भरतपुर, हिंडौन सिटी, सवाई माधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, बड़ोदरा, भरूच, सूरत, वापी तथा बोरीबली होते हुए बांद्रा टर्मिनस दूसरे दिन शाम 5.35 बजे पहुंचेगी.
वापसी में 05034 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर होली विशेष गाड़ी बांद्रा टर्मिनस से 31 मार्च को सुबह 5.10 बजे चलेगी. यह ट्रेन बोरीबली, वापी, सूरत, भरूच, बड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी कोटा, सवाई माधोपुर, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जं., हाथरस सिटी, कासगंज, फरुखाबाद, कानपुर सेंट्रल तथा लखनऊ उत्तर रेलवे, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद होते हुए दूसरे दिन शाम 7.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इन गाड़ियों में साधारण श्रेणी के 7, शयनयान श्रेणी के 8, एसी थ्री टियर श्रेणी का एक तथा एसएलआर/एसएलआरडी के 2 कोचों सहित कुल 18 कोच लगाए जाएंगे.
मिश्र ने बताया कि 05213 दरभंगा-आनंद विहार होली विशेष गाड़ी दरभंगा से 30 मार्च एवं 2 अप्रैल को सुबह 10.30 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर, मुजफरपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, सीवान, देवरिया सदर होते हुए गोरखपुर से शाम 7.55 बजे छूटकर बस्ती, गोंडा, सीतापुर कैंट, मुरादाबाद होते हुए दूसरे दिन दोपहर 12.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 05214 आनन्द विहार-दरभंगा होली विशेष गाड़ी आनंद विहार से 31 मार्च एवं तीन अप्रैल को अपराह्न् 3.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह गोरखपुर से 4.20 बजे छूटेगी और अपराह्न् तीन बजे दरभंगा पहुंचेगी.
05215 सहरसा-फिरोजपुर होली विशेष गाड़ी सहरसा से 30 मार्च एवं 3 अप्रैल को रात 8.05 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन गोरखपुर से दूसरे दिन सुबह 7.45 बजे छूटकर तीसरे दिन सुबह 5 बजे फिरोजपुर पहुंचेगी. वापसी में 05216 फिरोजपुर-सहरसा होली विशेष गाड़ी फिरोजपुर से एक एवं पांच अप्रैल को सुबह 7.10 बजे प्रस्थान करेगी.
यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 4.20 बजे छूटकर शाम 4.10 बजे सहरसा पहुंचेगी. 04502 लुधियाना-सहरसा होली विशेष गाड़ी लुधियाना से 24 मार्च को सुबह 10.25 बजे चलेगी. यह ट्रेन दूसरे दिन गोरखपुर से सुबह 4.30 बजे छूटकर शाम 4.10 बजे सहरसा पहुंचेगी.