नार्वे के अखबार ‘आफ्तेनपोस्तेन’ ने डेनिश कार्टूनिस्ट कुर्त वेस्तरगार्द द्वारा बनाये गये पैगंबर मोहम्मद के विवादास्पद कार्टूनों को शुक्रवार को फिर से प्रकाशित कर दिया. इस विवादास्पद कार्य के लिए ही बीते सप्ताह वेस्तरगार्द पर जानलेवा हमला किया गया था.
वेस्तरगार्द पर प्रकाशित एक आलेख में दैनिक ने डेनमार्क के कार्टूनिस्ट के 12 चित्रांकनों को फिर से प्रकाशित कर दिया है. इन कार्टूनों के 2005 में डेनिश अखबार ‘जिलैंड्स पोस्तेन’ में पहली बार प्रकाशित होने से विश्व भर में मुस्लिम जगत बहुत आक्रोशित हुआ था.
गौरतलब है कि दो जनवरी को 28 वर्षीय एक युवक ने हाथ में कुल्हाड़ी लिये वेस्तरगार्द पर जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने हमलावर को गोली मारकर घायल कर दिया था और पकड़ लिया था.
डेनमार्क में वेस्तरगार्द पर हुए हमले का जिक्र करते हुए ‘आफ्तेनपोस्तेन’ के संपादक हिल्डे होग्सजेर्ड ने लिखा है कि कार्टूनिस्ट पर हमले का कारण बनने वाले इस चित्रांकन को फिर से प्रकाशित करना स्वाभाविक और जायज लगता है.
‘आफ्तेनपोस्तेन’ ने 2005 में पहले इन कार्टूनों को प्रकाशित किया था लेकिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का हवाला देकर अन्य अखबार जब 2006 में इन कार्टूनों को प्रकाशित कर रहे थे तो नार्वे के इस अखबार ने इन्हें फिर से प्रकाशित नहीं किया था.