scorecardresearch
 

मैं कानून से ऊपर नहीं, कोयला घोटाले में CBI की पूछताछ को हूं तैयारः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कोयला घोटाला मामले में वो सीबीआई का सामना करने को तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि वो मामले में सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा है कि कोयला घोटाला मामले में वो सीबीआई का सामना करने को तैयार हैं. उन्‍होंने कहा कि वो मामले में सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं और कोई भी कानून से ऊपर नहीं है. रूस और चीन की यात्रा से लौटते समय उन्होंने संवाददाताओं के सवाल के जवाब में ये बात कही. उन्‍होंने कहा, 'मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और मैं इस मामले में किसी भी जांच के लिए तैयार हूं.'

Advertisement

राहुल को कोई आंच नहीं आने देंगे
राहुल गांधी की सुरक्षा के मुद्दे पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रधानमंत्री कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी ‘एहतियाती’ कदम उठाएगी कि राहुल गांधी को कोई खतरा पैदा नहीं हो लेकिन ‘देश में घृणा की राजनीति’ पर उन्होंने चिंता जताई. पीएम ने कहा, ‘मुझे और सभी समझदार लोगों को देश में घृणा की राजनीति से चिंतित होना चाहिए. जहां तक राहुल गांधी को खतरे की बात है तो सरकार हरसंभव एहतियाती कदम उठाएगी ताकि उन पर आने वाला खतरा अंजाम तक नहीं पहुंचे.’

उनसे राहुल के उस बयान के बारे में पूछा गया था कि उन्हें भी उनकी दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की तरह मार दिया जाएगा. राजस्थान में एक रैली में बुधवार को राहुल ने भाजपा पर सांप्रदायिक उन्माद फैलाने और ‘घृणा की राजनीति’ में संलिप्त रहने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें भी उनकी दादी और पिता की तरह मार दिया जाएगा लेकिन इसकी उन्हें कोई चिंता नहीं है.

Advertisement

नवाज शरीफ से निराश हैं मनमोहन
पाकिस्‍तान से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वो नवाज शरीफ से निरश हैं जिन्‍होंने न्‍यूयॉर्क में भरोसा दिलाया था लेकिन उस पर अमल नहीं हो रहा. जम्‍मू-कश्‍मीर में सीजफायर उल्‍लंघन लगातार जारी है. प्रधानमंत्री ने कहा, 'न्‍यूयॉर्क में दोनों पक्षों में इस बात को लेकर सहमति हुई थी कि दोनों ही पक्ष सीमा पर शांति बनाए रखेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. यह मेरे लिये बहुत निराशा की बात है.’

उन्होंने कहा कि अब इतनी देर के बाद भी वह गहराई से विश्वास करते हैं कि यह घटनाक्रम दोनों देशों के लिये अच्छा नहीं है. प्रधानमंत्री ने यह चिंता पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी जारी रखने के परिप्रेक्ष्य में व्यक्त की. गोलीबारी में पिछले एक सप्ताह में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान मारे गये हैं और पिछले तीन सप्ताह से संघषर्विराम उल्लंघन की घटनायें लगातार हो रही हैं जबकि न्यूयार्क बैठक में ऐसा नहीं करने पर सहमति बनी थी.

तेलंगाना समस्या का समधान तलाश लेगा मंत्री-समूह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उम्मीद जतायी कि तेलंगाना मुद्दे पर गठित मंत्री-समूह इस जटिल समस्या का ‘समाधान’ तलाश लेगा. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘यह मामला अब मंत्री-समूह के सामने है. वे इस समस्या के हर पहलू पर विचार कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे इस बहुत ही कठिन और जटिल समस्या का व्यवहार्य समाधान तलाशने में कामयाब रहेंगे.’

Advertisement

प्रधानमंत्री से सवाल किया गया था कि क्या उन्हें विश्वास है कि 2014 के चुनावों से पहले हैदराबाद की स्थिति जैसे मुश्किल मुद्दे सुलझाते हुए तेलंगाना की समस्या का समाधान हो पाएगा. केंद्रीय कैबिनेट ने पिछले महीने फैसला किया था कि आंध्र प्रदेश को विभाजित कर तेलंगाना को नया राज्य बनाया जाएगा. इस फैसले के बाद रायलसीमा एवं तटीय आंध्र क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन का दौर शुरू हो गया है.

2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में मनमोहन सिंह ने कहा कि भाजपा का प्रचार अभियान जल्द ही फीका पड़ जाएगा और कांग्रेस अगले साल फिर सत्ता में लौटेगी.

Advertisement
Advertisement