भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने अंग्रेज़ी भाषा के खिलाफ हाल में अपनी टिप्पणी के कारण पैदा हुए विवाद पर सफाई पेश की है. राजनाथ सिंह ने कहा कि उन्होंने जिस संदर्भ में बातें कही थीं, उसका मतलब उससे अलग निकाला गया.
राजनाथ सिंह ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा, ‘मैं आज न्यूयार्क पहुंचा. अंग्रेज़ी भाषा पर मेरे भाषण पर विवाद के बारे में पता चला. मेरी बात को संदर्भ से बाहर जाकर कोट किया गया.’ राजनाथ अमेरिका की पांच दिवसीय यात्रा पर गए हैं.
उन्होंने कहा, ‘मैं अंग्रेज़ी सीखने और इस भाषा में अपनी बात कहने के खिलाफ नहीं हूं. कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले आप मेरा भाषण सुनें.’ बीजेपी अध्यक्ष ने 18 जुलाई को पार्टी के एक कार्यक्रम में दिए गए अपने भाषण की 'यू ट्यूब' क्लिप का लिंक पोस्ट किया है.
राजनाथ सिंह को यह कहते हुए कोट किया गया था कि अंग्रेज़ी भाषा ने देश को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कथित रूप से कहा था, ‘अब मुश्किल से कुछ ही लोग संस्कृत बोलते हैं, इसलिए हम अपनी भाषा और अपनी संस्कृति को खोते जा रहे हैं.’ राजनाथ के अंग्रेज़ी भाषा संबंधी बयान की कांग्रेस ने कड़ी आलोचना की है.