संप्रग सरकार की महत्वाकांक्षी योजना नरेगा की अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने सराहना की है. उसने कहा कि अगर यह योजना नहीं होती तो आर्थिक मंदी के इस दौर में भारत में श्रमिक वर्ग बुरी तरह प्रभावित होता.
नरेगा की सराहना करते हुए आईएलओ ने अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा है कि इस सामाजिक सुरक्षा योजना ने मंदी के इस दौर में संभावित आघात को कम किया है. नरेगा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देता है.
रिपोर्ट में कहा गया है योजना लागू होने के बाद से हजारों परिवार लाभान्वित हुए है. इस योजना के शुरू होने के बाद से अब तक 4.49 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं. यह योजना 2006 में शुरू हुई थी और वर्ष 2008-09 में इसके लिए 16 हजार करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे.