scorecardresearch
 

नई किताब में खुलासा, 1971 के युद्ध में हिंदुओं को चुन-चुनकर मार रही थी पाकिस्‍तानी फौज

1971 के युद्ध में पाकिस्तानी फौज पूर्वी पाकिस्‍तान में हिंदुओं को चुन-चुनकर कर मार रही थी. पाकिस्तानी फौज ने जान-बूझकर ऐसा किया. भारत की सरकार यह सब जानती थी, लेकिन इसे गलत तरीके से लोगों तक पहुंचाया गया. तब कहा गया कि पाकिस्तानी सेना ने बंगालियों का कत्लेआम किया है. यह सब एक किताब में लिखा है, जो हाल ही में रिलीज हुई है.

Advertisement
X
1971 के युद्ध की धुंधली-सी तस्‍वीर...
1971 के युद्ध की धुंधली-सी तस्‍वीर...

1971 के युद्ध में पाकिस्तानी फौज पूर्वी पाकिस्‍तान में हिंदुओं को चुन-चुनकर कर मार रही थी. पाकिस्तानी फौज ने जान-बूझकर ऐसा किया. भारत की सरकार यह सब जानती थी, लेकिन इसे गलत तरीके से लोगों तक पहुंचाया गया. तब कहा गया कि पाकिस्तानी सेना ने बंगालियों का कत्लेआम किया है. यह सब एक किताब में लिखा है, जो हाल ही में रिलीज हुई है.

Advertisement

वंदे मातरम्: पहली बार देखिए 1971 युद्ध की पूरी कहानी

अब तक ऐसा माना जाता रहा था कि 1971 के भारत-पाकिस्‍तान युद्ध में पाकिस्‍तानी फौज के निशाने पर बंगाली थे. पर अब एक किताब से नई जानकारी सामने आई है. किताब में बांग्‍लादेश की आजादी (तब के पूर्वी पाकिस्‍तान) की लड़ाई के बारे में कुछ अहम बातों का खुलासा किया गया है. भारत सरकार इस तथ्‍य से पूरी तरह वाकिफ थी कि युद्ध में हिंदू निशाना बन रहे हैं, इसके बावजूद इसे ज्‍यादा प्रचारित नहीं किया गया. अगर तब इस बात का खुलासा किया जाता, तो जनसंघ के नेताओं के भड़कने का खतरा था.

वंदे मातरम्: 1971 का युद्ध और भारतीय जवान

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी जनसंघ से ही निकली है. लेखक गरी जे. बास ने अपनी किताब, 'The Blood Telegram: Nixon, Kissinger and a Forgotten Genocide में इस युद्ध के बारे में विस्‍तार से लिखा है.

Advertisement

प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में राजनीति और अंतरराष्‍ट्रीय संबंध के प्रोफेसर जे. बास के मुताबिक वह युद्ध मूल रूप से पूर्वी पाकिस्‍तान में रह रहे हिंदुओं के खिलाफ था, इसके बावजूद भारत ने इसे बंगा‍लि‍यों के खिलाफ संहार करार दिया.

जे. बास ने लिखा है कि भारतीय विदेश मंत्रालय का तर्क है कि पाकिस्‍तान के जनरल चुनाव हार बैठे, क्‍योंकि उनके देश में बंगालियों की तादाद ज्‍यादा थी.

वंदे मातरम्: 1971 की जंग में पाकिस्तान को करारी शिकस्त

पाकिस्‍तान की सेना लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाती रही. किताब के मुताबिक, भारतीय अधिकारी यह नहीं चाहते थे कि जनसंघ पार्टी के हिंदू राष्‍ट्रवादियों को उग्र होने का मौका मिले.

जे. बास ने अपनी किताब में लिखा है कि तब रूस में भारत के राजदूत रहे डीपी धर के मुताबिक पाकिस्‍तानी सेना ने पहले से हिंदुओं को ही जनसंहार के लिए निशाना बना रखा था. लेकिन इस बात से हिंदू राष्‍ट्रवादियों का गुस्‍सा भड़कने का खतरा था.

उस वक्‍त ढाका में यूएस काउंसिल जनरल रहे आर्चर ब्‍लड के मुताबिक हिंदुओं को इरातदन मारने के पीछे कोई तर्क नहीं नजर आता है, जिनकी आबादी वहां 1 करोड़ थी. यह संख्‍या तब के पूर्वी पाकिस्‍तान की कुल आबादी का 13 फीसदी है.

Advertisement
Advertisement