हाकी इंडिया के चुनाव में उम्र और कार्यकाल संबंधी दिशानिर्देश लागू करने के सरकार के फरमान को धता बताते हुए इसके महासचिव नरिंदर बतरा ने आज कहा कि चुनाव हाकी इंडिया के संविधान के तहत होंगे और विद्या स्ट्रोक्स अध्यक्ष पद की दावेदार रहेंगी.
बतरा ने कहा, ‘हाकी इंडिया का पंजीयन सोसायटीज अधिनियम के तहत हुआ है. चुनाव भी उसी के अनुसार होंगे. हम सरकारी दिशा निर्देश मानने के लिये बाध्य नहीं है.’ उन्होंने कहा, ‘‘विद्या स्टोक्स और परगट सिंह ने अध्यक्ष पद का नामांकन दाखिल किया है और दोनों चुनाव लड़ेंगे. इसमें कोई बदलाव नहीं होने जा रहा.’’
बतरा ने कहा कि चुनाव के लिये सरकारी पर्यवेक्षक एस के मेंदीरत्ता का पत्र उन्हें अभी नहीं मिला है. उसके मिलने के बाद ही भावी कार्रवाई पर विचार किया जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यदि फिर भी चुनाव के मार्ग में बाधा आती है तो हम अदालत की शरण लेंगे.’’