scorecardresearch
 

अभी विधानसभा चुनाव में खड़े होने का फैसला नहीं किया: राज ठाकरे

एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है.

Advertisement
X
राज ठाकरे (फाइल फोटो)
राज ठाकरे (फाइल फोटो)

एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है. राज ठाकरे का ताजा बयान सियासतदानों के लिए पहेली जैसी है, क्योंकि पहले उन्होंने साफ-साफ खुद चुनाव लड़ने की बात कही थी.

Advertisement

संभावित उम्मीदवारों के बारे में राज ठाकरे ने कहा कि इस बार एमएनएस टिकट के लिए उम्मीदवारों की कोई परीक्षा नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई 'इंटरव्यू' भी नहीं होगा.

राज ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द करना चाहिए. नागपुर पहुंचे राज ने कहा कि उनकी पार्टी विदर्भ में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बहरहाल, एमएनएस महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कितना रंग जमा पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

Advertisement
Advertisement