एमएनएस के मुखिया राज ठाकरे ने कहा है कि उन्होंने खुद विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है. राज ठाकरे का ताजा बयान सियासतदानों के लिए पहेली जैसी है, क्योंकि पहले उन्होंने साफ-साफ खुद चुनाव लड़ने की बात कही थी.
संभावित उम्मीदवारों के बारे में राज ठाकरे ने कहा कि इस बार एमएनएस टिकट के लिए उम्मीदवारों की कोई परीक्षा नहीं लेगी. उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई 'इंटरव्यू' भी नहीं होगा.
राज ठाकरे ने कहा कि चुनाव आयोग को चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द करना चाहिए. नागपुर पहुंचे राज ने कहा कि उनकी पार्टी विदर्भ में 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
बहरहाल, एमएनएस महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव में कितना रंग जमा पाती है, यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.