scorecardresearch
 

2जी की जांच से हटाए जाने से शर्मिंदगी नहीं: CBI चीफ रंजीत सिन्हा

सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि 2-जी घोटाले की जांच और केस से हटने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से वह शर्मिदा नहीं है. सिन्हा ने एक टीवी चैनल से कहा, 'कोई शर्मिदगी नहीं है. खुद को जांच से अलग रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करूंगा.'

Advertisement
X
Ranjit Sinha
Ranjit Sinha

सीबीआई डायरेक्टर रंजीत सिन्हा ने गुरुवार को कहा कि 2-जी घोटाले की जांच और केस से हटने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश से वह शर्मिदा नहीं है. सिन्हा ने एक टीवी चैनल से कहा, 'कोई शर्मिदगी नहीं है. खुद को जांच से अलग रखने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करूंगा.'

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को सिन्हा को निर्देश दिया है कि वह 2-जी स्पेक्ट्रम मामले की जांच तथा मुकदमे से खुद को अलग रखें. सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू की अध्यक्षता वाली न्यायमूर्ति मदन बी. लोकुर तथा न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी की पीठ ने कहा कि 2-जी मामले की जांच कर रही टीम के शीर्ष अधिकारी अब पूरी जांच की जिम्मेदारी संभालेंगे.

अदालत ने कहा कि ऐसा इसलिए करना पड़ा, क्योंकि इससे प्रतिष्ठित जांच एजेंसी की छवि पर बुरा प्रभाव पड़ता.

Advertisement
Advertisement