राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि उनका संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी का विरोध नहीं करता और न ही वह राष्ट्रीय राजनीति में हस्तक्षेप करना चाहता है.
संघ किसी भी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं
शहर के दो दिवसीय दौरे पर आए भागवत ने एक जनसमूह से कहा कि एक तरह से सभी पार्टियां हमारी हैं और दूसरी तरह से उनका हमसे कोई सम्बन्ध नहीं है. हमें राजनीति में दिलचस्पी नहीं है. हम हर पार्टी से बात करते और मुद्दों पर विचार-विमर्श करते हैं. भागवत ने यह टिप्पणी भाजपा में जारी संकट को लेकर इस भगवा पार्टी के नेताओं के साथ हाल में हुई उच्चस्तरीय बातचीत के बाद की है. उन्होंने कहा कि संघ किसी भी पार्टी या व्यक्ति के खिलाफ नहीं है और जो लोग कोई सलाह लेना चाहते हैं तो हम उनकी मदद करने के लिये हमेशा तैयार हैं. जब समाज ही सो रहा हो तो राजनीति पर इल्जाम नहीं लगाया जा सकता. राजनीति के हाथों तकलीफ सहना समाज की ही गलती है.
गुजरात की दो दिवसीय यात्रा पर हैं भागवत
भागवत ने यहां संघ के कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात कर उनसे प्रदेश भर में तंत्र को विस्तार देने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. सूत्रों ने कहा कि बैठक चार घंटे तक चली जिसमें गुजरात की दो दिवसीय यात्रा के लिये यहां पहुंचे आरएसएस प्रमुख ने संघ का तंत्र बढ़ाने तथा राज्य में आधार मजबूत करने के तरीकों के बारे में चर्चा की. भागवत के संघ प्रमुख बनने के बाद यह उनकी पहली गुजरात यात्रा है. उन्होंने यहां मणिनगर क्षेत्र में हुई बैठक में गुजरात के विभिन्न जिलों से आये संघ प्रचारकों से भी मुलाकात की.