नरेंद्र मोदी के करीबी समझे जाने वाले राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने कहा है कि बीजेपी में मोदी के अलावा कम से कम नौ और नेता हैं, जो प्रधानमंत्री पद की रेस में शामिल हैं. जेटली से पीएम पद के लिए मोदी के नाम के ऐलान के बाबत सवाल पूछा गया था.
एक इंग्लिश न्यूजपेपर में प्रकाशित इंटरव्यू में जेटली ने कहा कि फिलहाल पार्टी में दसियों चेहरे हैं. सिर्फ चेहरे ही नहीं कई तरह की आवाजें भी हैं. इन सबके बीच जोरदार बहस और विवाद-संवाद के बाद एक नाम उभरकर आएगा.कभी आडवाणी के दुलारे रहे जेटली ने बीजेपी के इस बुजुर्ग नेता का बचाव करते हुए कहा कि अगर एक नेता के उभरने से पहले कोई विरोधी विचार व्यक्त करता है, तो इसे ऐसा नहीं समझना चाहिए कि जैसे पहाड़ टूट गया हो.कांग्रेस के वंशवाद पर प्रहार करते हुए जेटली बोले कि बीजेपी कई स्तरों पर व्यवस्थित एक संगठन है, जो किसी परिवार या जाति समूह द्वारा नियंत्रित नहीं होता है. ऐसे में विरोधी स्वर मुमकिन हैं.इसके साथ ही जेटली ने यह भी कहा कि एक बार पार्टी कैंडिडेट का फैसला होने के बाद सभी को हर हाल में उसका पूरी तरह से साथ देना होगा, तब सार्वजनिक रूप से विरोधी विचार सही नहीं होंगे.
कांग्रेस है लीडरशिप पर कन्फ्यूज
नेतृत्व और पीएम कैंडिडेट के मसले पर कांग्रेस पर हमला बोलते हुए जेटली बोले कि देश पर शासन कर रही पार्टी कांग्रेस नेतृत्व के मुद्दे पर गोलमोल कर रही है. इसका मौजूदा नेतृत्व अपनी अपील खो चुका है और नई लीडरशिप पर्दे के पीछे रहकर ही काम चला रही है.