scorecardresearch
 

कुलभूषण जाधव ही नहीं, पाकिस्तान में कैद हैं 273 और भारतीय

मोदी सरकार ने लोकसभा में उठे सवाल के जवाब में बताया है कि 2014 से अब तक पाकिस्तान की कैद से 2110 भारतीयों को रिहा कराने में सफलता हासिल हुई है. हालांकि 273 कैदी अब भी पाकिस्तान की गिरफ्त में हैं.

Advertisement
X
कुलभूषण जाधव ही नहीं पाकिस्तान की जेल में बंद हैं 273 भारतीय.
कुलभूषण जाधव ही नहीं पाकिस्तान की जेल में बंद हैं 273 भारतीय.

Advertisement

पाकिस्तान की कैद में मौजूद भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव का मामला सुर्खियों में है. पाकिस्तान ने उन्हें जासूसी के झूठे मामले में फंसाकर फांसी की सजा सुनाई है. अंतरराष्ट्रीय अदालत ने इस मसले पर भारत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए कुलभूषण जाधव की सजा पर पाकिस्तान से पुनर्विचार करने को कहा है. ऐसे में एक बार फिर से पाकिस्तान में कैद भारतीयों का मामला चर्चा में है. अब केंद्र सरकार ने बताया है कि पाकिस्तान में सिविलियन और मछुआरों को लेकर कुल 273 भारतीय कैदी वहां बंद हैं.

दरअसल, महाराष्ट्र के बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने 17 जुलाई को सरकार से पाकिस्तानी जेलों में बंद भारतीय मछुआरों और सिविलियन की संख्या के बारे में पूछा था. यह भी पूछा था कि पिछले तीन वर्षों के दौरान कितने भारतीय कैदियों को पाकिस्तान से रिहा कराया गया. विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने लोकसभा में इसका जवाब देते हुए बताया कि 64 भारतीय सिविलियन कैदी हैं और 209 मछुआरे पाकिस्तान की कैद में है. पाकिस्तान ने एक जुलाई 2019 को इन भारतीयों के अपनी कैद में होने की बात स्वीकार की है. विदेश राज्य मंत्री ने पिछले तीन वर्षों के दौरान भारतीय सिविलियन कैदियों और मछुआरों की हुई रिहाई का ब्यौरा भी दिया.

Advertisement

कब कितने भारतीय हुए रिहा

2016 में 410 भारतीय मछुआरे और दो सिविलियन कैदी रिहा किए गए. इसी तरह 2017 में 508 मछुआरे और सात सिविलियन, 2018 में 174 मछुआरे और पांच सिविलियन पाकिस्तान ने रिहा किए. वहीं 11 जुलाई 2019 तक 355 मछुआरे और सात सिविलियन रिहा हुए हैं.

सरकार ने बताया कि विदेशों में नागरिकों की हिफाजत और उनकी बेहतरी के लिए सरकार हमेशा तत्पर रहती है. सभी भारतीय सिविलियन कैदियों और मछुआरों की नौकाओं सहित शीघ्र रिहाई और देश वापसी के मामले को पाकिस्तान सरकार के साथ निरंतर उठाती रहती है. मंत्री ने बताया कि प्रयासों का ही नतीजा है कि 2014 से अब तक सरकार पाकिस्तान की कैद से 2110 भारतीयों की देश वापसी कराने में सफल रही है.

Advertisement
Advertisement