scorecardresearch
 

बोर्ड को बौना साबित करने की कोशिश नहीं: मोदी के वकील

बीसीसीआई की आमसभा की विशेष बैठक को ‘खाप पंचायत’ बताने वाले अपने बयान को वापस लेते हुए आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी ने आज कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका मकसद बोर्ड को ‘बौना साबित करना’ नहीं था.

Advertisement
X

Advertisement

बीसीसीआई की आमसभा की विशेष बैठक को ‘खाप पंचायत’ बताने वाले अपने बयान को वापस लेते हुए आईपीएल के निलंबित आयुक्त ललित मोदी के वकील महमूद अब्दी ने आज कहा कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया और उनका मकसद बोर्ड को ‘बौना साबित करना’ नहीं था.

अब्दी ने कहा कि मीडिया ने उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया. उन्होंने यह भी कहा कि यह उनकी निजी राय है और मोदी का इससे कोई सरोकार नहीं है.

उन्होंने एक बयान में कहा ,‘‘ मेरे कल के बयान को मीडिया के एक हलके ने गलत तरीके से पेश किया जिसमें मैने ‘खाप पंचायत’ शब्द का प्रयोग किया था. यह मेरी निजी राय थी, ना कि ललित मोदी की ओर से जारी किया गया बयान.’’ अब्दी ने कहा,‘‘ मैने यह टिप्पणी एन श्रीनिवासन : बोर्ड सचिव : के तौर तरीकों को देखकर की थी .’’

Advertisement
Advertisement