scorecardresearch
 

PAK वायुसेना के चीफ बोले- बेहतर है संयम से रहे भारत

पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख सोहैल अमन ने कहा कि पाकिस्तान की सेना भारत से चिंतित नहीं है, हमारी तीनों फौज पूरी तरह से तैयार है.

Advertisement
X
सोहैल अमन
सोहैल अमन

Advertisement

पाकिस्तान वायुसेना प्रमुख सोहैल अमन ने कहा कि पाकिस्तान की सेना भारत से चिंतित नहीं है, हमारी तीनों फौज पूरी तरह से तैयार है. सोहैल अमन गुरुवार को कराची में 9वीं इंटरनेशनल डिफेन्स एक्सीबिशन सेमिनार में मीडिया से बातें करते हुए यह बात कही.

वायुसेना प्रमुख सोहैल अमन का यह बयान तब आया जब बुधवार को नीलम घाटी में भारतीय सेना के द्वारा पाक को दिया मुंहतोड़ जवाब दिया गया है. सोहैल अमन ने कहा कि अल्लाह न करे कि कभी जंग का समां हो इंडिया के साथ, लेकिन इस तरह के प्रेशर को हम बिल्कुल नजर अंदाज करते हैं, क्योंकि हमें अंदाज़ा खस्ता अगर यह कुछ स्टेप लेते हैं तो हमें इसे पकड़ना कैसे है.

उन्होंने कहा कि अभी ये जब उरी का वाक्या हुआ था तो कैसे हाइप क्रिएट किया था, तो हमने बिल्कुल सहज तरीके से अपने तमाम प्लान को तैयार कर लिया था और उसका थोड़ा सा नमूना आप लोगों ने भी देखा था, सो वी आर नॉट वरी अबाउट इंडिया एट ऑल, यह लोग अपने तामुल (संयम) से रहे तो बेहतर है. कश्मीर के इशू को रिसॉल्व करे, बाकी तमाम ताल्लुकात को बेहतर करे, लेकिन वसूलों पर रहे, तीनों फौज हमारी पूरी तैयार है और कोई परेशानी की बात नहीं.

Advertisement
Advertisement