scorecardresearch
 

कृपालु महाराज के भंडारे में मनाही के बावजूद बांटे गए नोट

वृंदावन में कृपालुजी का भंडारा आयोजित किया गया. इस भंडारे में साधुओं को आमंत्रित किया गया. भंडारे में आए साधुओं को प्रशासन की मनाही के बाद नोट बांटे गए.

Advertisement
X

वृंदावन में कृपालुजी का भंडारा आयोजित किया गया. इस भंडारे में साधुओं को आमंत्रित किया गया. भंडारे में आए साधुओं को प्रशासन की मनाही के बाद नोट बांटे गए.

Advertisement

हालांकि आयोजक अजय त्रिपाठी ने इस को माना कि प्रशासन ने किसी भी प्रकार के उपहार देने की मनाही कर रखी थी. लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि यहां जो दक्षिणा दी गई है वो परंपरा के तहत दी गई है ना कि उपहार के तौर पर.

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के कुंडा में कृपालुजी के भंडारे के आयोजन में भगदड़ मचने से अभी दो दिन पहले ही 63 लोगों की मौत हो गई थी.

प्रशासन ने वृंदावन के इस आयोजन के लिए विशेष व्यवस्था की है. यहां आये लोगों को एक कार्ड दिया गया है. इस कार्ड को दिखाने के बाद ही उन्हें आश्रम में प्रवेश करने दिया जा रहा है. आयोजकों ने बताया कि यह भंडारा गुरू-शिष्य परंपरा के नाम पर आयोजन किया गया.

Advertisement
Advertisement