scorecardresearch
 

गौ हत्या पर बैन के विरोध में बोले काटजू, 'मैंने भी गोमांस खाया'

विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने गौ हत्या पर प्रतिबंध का विरोध किया है. काटजू ने गौ हत्या पर बैन को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि बैन की ऐसी मांग सिर्फ राजनीतिक है.

Advertisement
X
मार्कंडेय काटजू
मार्कंडेय काटजू

विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने गौ हत्या पर प्रतिबंध का विरोध किया है. काटजू ने गौ हत्या पर बैन को अलोकतांत्रिक करार देते हुए कहा कि बैन की ऐसी मांग सिर्फ राजनीतिक है.

काटजू ने अपने ब्लॉग में गौ हत्या पर बैन के विरोध में पांच तर्क दिए हैं. काटजू ने लिखा है-

Advertisement

1. सस्ते प्रोटीन का गोमांस एक अच्छा स्रोत है. उत्तर-पूर्वी राज्यों में गोमांस की बिक्री पर बैन नहीं है. नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और केरल में गोमांस की बिक्री पर बैन नहीं है.

2. गोमांस पर बैन से दुनिया को हम पर हंसने का मौका मिलता है. इस तरह के बैन से हमारी सामंती सोच का पता चलता है.

3. गौ हत्या के खिलाफ हल्ला करने वाले लोगों को उन गायों की भी फिक्र करनी चाहिए, जिन्हें ठीक से खाना नहीं मिलता है. कई बार मैंने गायों को कचड़ा खाते हुए देखा है. दिखती पसलियों के साथ गायों को आसानी से कहीं भी देखा जा सकता है.

4. मैंने भी एक बार गोमांस खाया है. लेकिन अपने परिवार के लोगों की भावनाओं का सम्मान करते हुए मैंने इसे खाना बंद कर दिया. लेकिन मौका मिलने पर मैं जरूर खाऊंगा.

Advertisement

5. दुनिया में ज्यादातर लोग गोमांस खाते हैं. क्या वे सभी लोग पापी हैं. मुझे गोमांस खाने में कुछ गलत नहीं दिखता है.

Advertisement
Advertisement