धर्म परिवर्तन को लेकर विश्व हिंदू परिषद् रविवार को फिर विवादों में तब आ गई जब कहा कि ‘घर वापसी ’ कार्यक्रम में कुछ भी नया नहीं है और ‘जबरन’ धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए कानून बनाने की अपील की. साथ ही कहा कि धर्म परिवर्तन गलत है लेकिन ‘घर वापसी’ या वापस हिंदुत्व में लौटने में कुछ भी गलत नहीं है.
VHP ने कहा कि संसद को जबरदस्ती किए गए धर्म परिवर्तन पर कानून बनाना चाहिए. VHP की स्वर्ण जयंती के अवसर पर एक सभा को संबोधित करते हुए VHP के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव को धर्म परिवर्तन पर रोक लगाने के लिए संसद में विधेयक पारित कराना सुनिश्चित करना चाहिए.
सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘धर्म परिवर्तन नहीं होना चाहिए लेकिन घर वापसी होनी चाहिए.’ उन्होंने दावा किया कि भारत में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं और अगर हम सावधान नहीं हुए तो असम, पश्चिम बंगाल और केरल जैसे राज्यों में हिंदुओं की आबादी खत्म हो जाएगी.
तोगड़िया ने हाल में अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की धार्मिक असहिष्णुता की टिप्पणी की भी आलोचना करते हुए कहा, ‘हमें प्रवचन नहीं चाहिए क्योंकि वे वहां एक मंदिर पर हमले को रोकने में विफल रहे.' बहरहाल उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति का नाम नहीं लिया.
इनपुट: भाषा