कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केरल में केस दर्ज किया गया है. ये केस नेय्यर बांध बांध पर राजीव गांधी की प्रतिमा के निर्माण के संबंध में हैं, और इसका उद्घाटन सोनिया गांधी ने किया था. इस संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष पर केस दर्ज किया गया है.
बिल्डर ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस ने बकाया नहीं चुकाया है. इस मामले
में त्रिवेंद्रम में केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है. कांग्रेस
अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम भी इसमें शामिल है. इस मामले में भी वीएम सुधीरन, रमेश चेन्निथला, ओमन चांडी और राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलेपमेंट स्टडीज के निदेशक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि न तो कोई भुगतान बकाया है और ना अपराधिक गतिविधि हुई है. राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलेपमेंट स्टडीज एक संस्थान है. 20 करोड़ का प्रॉजेक्ट था, जिसका एक छोटा सा हिस्सा (करीब 2 करोड़) रुपए बकाया है.
There is an ongoing dispute b/w engineers who built the institute & contractor who executed the work: RS Surjewala pic.twitter.com/gqBUKRq9jO
— ANI (@ANI_news) June 8, 2016