मुंबई हमले के दौरान शहीद हुए पुलिस ऑफिसर हेमंत करकरे की बुलेट प्रूफ जैकेट को लेकर महाराष्ट्र के 8 आला पुलिस अधिकारियों को नोटिस भेजा गया है. इन पुलिसकर्मियों को यह नोटिस महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने जारी किया है.
हेमंत करकरे की मौत के बाद उनकी जैकेट गायब होने के मामले में बरती गई लापरवाही को देखते हुए गृह मंत्रालय ने ये फैसला लिया है. गृह मंत्रालय ने जिन पुलिस अधिकारियों को नोटिस भेजा है उनमें मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर डी एन जाधव भी शामिल हैं.