scorecardresearch
 

उत्तर भारतीयों के मसले पर महाराष्‍ट्र सरकार को नोटिस

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा मुंबई की जा रही गुंडागर्दी से फैली अशांति और उत्तर भारतीयों के सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्‍ट्र सरकार को नाटिस भेजा है.

Advertisement
X

महाराष्‍ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) द्वारा मुंबई की जा रही गुंडागर्दी से फैली अशांति और उत्तर भारतीयों के सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्‍ट्र सरकार को नाटिस भेजा है. सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान दिया.

मनसे ने रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने आए उत्तर भारतीय छात्रों की पिटाई कर दी थी और उसके बाद धर्मदेव नामक युवक की हत्‍या भी हो गई थी जिसका आरोप मनसे पर लगा था. इससे पहले राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी महाराष्‍ट्र सरकार को एक नोटिस भेजा था.

Advertisement
Advertisement