निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चार अप्रैल को होने वाले पहले चरण के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी. इस चरण में 18 सीटों पर मतदान होगा.
राज्य के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी दिव्येन्दु सरकार ने बताया कि शुक्रवार को पहले दिन कोई नामांकन दाखिल नहीं किया गया. इस चरण में मतदान सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक चलेगा. सरकार ने कहा कि इस चरण के लिए कई पर्यवेक्षक एक-दो दिन में यहां पहुंच जाएंगे.
21 तक नाम वापसी का मौका
उन्होंने बताया कि इस चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार 18 मार्च तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे, जबकि नामांकन पत्रों की छंटनी 19 मार्च को होगी. नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 21 मार्च है. राज्य में छह चरणों में चुनाव होगा.