गृह मंत्रालय का एक बेमिसाल फैसला अर्धसैनिक बलों के लिए खुशियों की बरसात लेकर आने वाला है.
मंत्रालय की योजना अर्धसैनिक बल के जवानों को आतंरिक सुरक्षा के लिए अदम्य साहस करने का प्रदर्शन करने पर गैलेंट्री अवॉर्ड परमवीर चक्र, शौर्य चक्र और कीर्ति चक्र से सम्मानित करने की है. पहले यह पुरस्कार केवल आर्मी के जवानों के लिए आरक्षित थे.
इससे पहले युद्धभूमि में अदम्य साहस के प्रदर्शन पर अर्धसैनिक बल के जवानों को पुलिस मेडल और प्रेसिडेंट पुलिस मेडल से सम्मानित किया जाता था. हालांकि दोनों पुरस्कारों की बात करें तो सम्मान बोध और नगद पुरस्कार के बीच मूलभूत अंतर है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने इस आशय की खबर प्रकाशित की है.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इस मामले पर सक्रियता से चर्चा हुई है. राष्ट्रपति को इस बारे में सूचित करने के बाद इस पॉलिसी की घोषणा की जाएगी.
गौरतलब है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी सोमवार को इस तरह की पॉलिसी के बारे में संकेत दिए थे.