ललित मोदी विवाद में घिरने के बाद राजस्थान की CM वसुंधरा राजे को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है. प्रदेश बीजेपी खुलकर वसुंधरा के पक्ष में खड़ी हो गई है. साथ ही ऐसा समझा जा रहा है कि बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व भी मोदी विवाद में उनका बचाव करेगा.
राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र राठौर ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके वसुंधरा राजे का बचाव किया. उन्होंने कई आंकड़े पेश करके यह साबित करने की कोशिश की कि सीएम पूरी तरह बेदाग हैं.
इस विवाद में पहली बार बीजेपी ने खुलकर राजस्थान की मुख्यमंत्री का बचाव किया है. बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे को हटाने का सवाल पूरी तरह काल्पनिक है. उन्होंने कहा कि वसुंधरा को लेकर जो डॉक्यूमेंट आए हैं, उन सबकी प्रामाणिकता नहीं है.
PM मोदी, अमित शाह ने की ललितगेट पर बात
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को उनके पद से हटाने की विपक्ष की बढ़ती मांग के बीच बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह, जो गुरुवार शाम यूपी के किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ प्रधानमंत्री के आवास पर गए थे, वहीं रुक गए और ललितगेट पर उनके साथ विस्तार से चर्चा की. समझा जाता है कि अमित शाह ने आईपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ सुषमा और राजे के रिश्ते उजागर होने के बाद पार्टी की छवि को लगे दाग को मिटाने के संभावित कदमों पर चर्चा की.
सूत्रों ने बताया कि अमित शाह इस मामले पर आरएसएस के नेतृत्व के साथ भी संपर्क बनाए हुए हैं. बीजेपी के सीनियर नेताओं ने इस मामले में सुषमा स्वराज का खुलकर समर्थन किया है.
आनंदपुर साहिब नहीं गईं वसुंधरा
इस पहले, वसुंधरा राजे ने पंजाब
में आनंदपुर साहिब का अपना दौरा रद्द कर दिया. उन्हें वहां सिखों के इस
पवित्र स्थल के 350वें स्थापना दिवस पर अमित शाह के साथ एक समारोह में भाग
लेना था. अमित शाह और राजनाथ सिंह इस समारोह में शिरकत करने के लिए आनंदपुर
साहिब पहुंच रहे हैं. पहले कहा जा रहा था कि वसुंधरा पार्टी अध्यक्ष से मुलाकात कर
सकती हैं.
मुरली मनोहर जोशी ने किया सुषमा का बचाव
सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पर विपक्ष के बढ़ते दबाव के बीच बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी ने सुषमा के प्रति समर्थन व्यक्त किया और उनके आवास पर उनसे मिलने गए. जोशी आधा घंटे से ज्यादा समय तक वहां रुके.