भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज के उस बयान का समर्थन किया है, जिसमें उन्होंने कहा था कि प्रधानमंत्री पद के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी योग्य हैं. पार्टी ने मोदी को सबसे लोकप्रिय और सफल मुख्यमंत्री बताया है.
राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री बहुत सफल और लोकप्रिय हैं. हम निश्चित तौर पर उनकी प्रशंसा करेंगे.
जेटली ने लगे हाथ कांग्रेस को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को मोदी फोबिया हो गया है इसलिए वह उन पर हमले करती रहती है. सुषमा ने शनिवार को वड़ोदरा में कहा था कि मोदी निश्चित तौर पर इसके (प्रधानमंत्री) लिए योग्य हैं और इसमें कोई संदेह नहीं है.
इस बारे में विस्तार से बताने के लिए पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मोदी काबिल और योग्य दोनों हैं. उनकी प्रशंसा करने में कुछ भी गलत नहीं है.