देश भर के रेलवे स्टेशनों पर मौजूद रिटायरिंग रूम यानी विश्रामालय को 1 सितंबर से घंटे के हिसाब से बुक कराया जा सकेगा. अब तक इन रिटायरिंग रूम्स को 12 घंटे या 24 घंटे के लिए ही बुक कराया जा सकता है. रेलवे ने इन रिटायरिंग रूम्स की ऑनलाइन बुकिंग का जिम्मा आईआरसीटीसी को दिया है. देश भर के रेलवे स्टेशनों पर मौजूद विश्रामालयों को 2014 में ही ऑनलाइन किया जा चुका है. आईआरसीटीसी के अंतर्गत http://www.railtourismindia.com/ वेबसाइट पर विश्रामालयों की बुकिंग की जा सकती है.
नए नियमों और रेट लागू होने के साथ रिटायरिंग रूम्स को कम से कम 3 घंटे से लेकर अधिकतम 48 घंटों के लिए ऑनलाइन बुक कराया जा सकता है. घंटेवार बुकिंग रात को 9 बजे से लेकर सुबह 9 बजे के दौरान लागू नहीं होगी.
रेलवे ने जो रेट तय किए हैं उनके मुताबिक अगर किसी स्टेशन पर 24 घंटे के लिए किसी रिटायरिंग रूम का बेसिक रेट 100 रुपये है तो-
पहले 3 घंटे के लिए रेलयात्री से 25 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
4 से 6 घंटे के लिए रेलयात्री से 40 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
7 से 9 घंटे के लिए रेलयात्री से 50 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
10 से 12 घंटे के लिए रेलयात्री से 60 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
13 से 15 घंटे के लिए रेलयात्री से 70 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
16 से 18 घंटे के लिए रेलयात्री से 80 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
19 से 21 घंटे के लिए रेलयात्री से 90 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
22 से 24 घंटे के लिए रेलयात्री से 100 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
48 घंटे के लिए रेलयात्री से 200 रुपये चार्ज किए जाएंगे.
इस सुविधा से रेलवे की आमदनी बढ़ेगी
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक रेलवे रिटायरिंग रूम्स की घंटेवार बुकिंग से जहां एक तरफ ज्यादा से ज्यादा रेलयात्री इसका फायदा उठा पाएंगे तो वहीं दूसरी तरफ कम समय के लिए विश्रामालय को बुक कराने की
सहूलियत मिलने से लोगों की जेब पर भी भार कम पड़ेगा. इसी के साथ रेलवे को इस बात की भी उम्मीद है कि इस सुविधा के शुरू होने से उनकी आमदनी में भी उछाल आएगा.
बाकी स्टेशन के विश्रामालयों की भी जल्द शुरू होगी ऑनलाइन बुकिंग
देश भर में तकरीबन सभी रेलवे स्टेशनों पर भारतीय रेल वे अपने यात्रियों को लॉजिंग की सुविधा देती है. 2014 में देश के रेलवे स्टेशनों पर मौजूद इन विश्रामालयों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू कर दी गई थी. देश भर के
489 मुख्य स्टेशनों पर मौजूद विश्रामालयों की बुकिंग ऑनलाइन की जा चुकी है. देश भर मौजूद इन स्टेशनों पर हर महीने 20,000 से 22,000 रिटॉरिंग रूम्स की ऑनलाइन बुकिंग होती है और इससे तकरीबन 2 करोड़
रुपये की मासिक कमाई रेलवे को हो रही है. इस कमाई को और बढ़ाने और बेहतर इस्तेमाल के इरादे से घंटेवार बुकिंग को लागू किया जा रहा है. रेल मंत्री सुरेश प्रभू की पहल पर बाकी स्टेशनों के विश्रामालयों को भी
जल्द ही ऑनलाइन बुकिंग में शामिल कर दिया जाएगा.