scorecardresearch
 

यूपीए सरकार पर घोटाले का एक और दाग, रेलवे में 17,000 करोड़ के घोटाले का खुलासा

यूपीए सरकार के दामन पर घोटाले का एक और दाग लग गया है. सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) के मुताबिक रेलवे में 17 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है.

Advertisement
X
सीएजी शशिकांत शर्मा
सीएजी शशिकांत शर्मा

यूपीए सरकार के दामन पर घोटाले का एक और दाग लग गया है. सीएजी (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) के मुताबिक रेलवे में 17 हजार करोड़ का घोटाला सामने आया है.

Advertisement

रेलवे में ये घोटाला लौह अयस्क की ढुलाई की आड़ में किया गया है. सीएजी रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे की दोहरी ढुलाई नीति की आड़ लेकर सरकारी खज़ाने को 17 हजार करोड़ से ज्यादा का नुकसान पहुंचाया गया है. सीएजी के मुताबिक निर्यात करने वाली पार्टियों से घरेलू इस्तेमाल की श्रेणी वाला भाड़ा वसूला गया. यानी निर्यातकों ने नियमों का उल्लंघन किया. लौह अयस्क निर्यात करने वालों के मुकाबले घरेलू दरें तीन गुना सस्ती है.

सीबीआई मई 2008 से ही इस घोटाले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि ये घोटाला 17 हजार करोड़ से भी ज्यादा का हो सकता है. खबर के मुताबिक रेलवे ने जरूरी दस्तावेजों के बिना ही छूट दे दी.

सीएजी के मुताबिक लौह अयस्क ढुलाई में 443 पार्टियों को फायदा पहुंचाया गया. निर्यातकों से घरेलू दरों के मुताबिक वसूली की गई.

Advertisement

सीएजी ने मई 2008 से मार्च 2011 के बीच के तथ्यों की पड़ताल की है. लोडिंग-अनलोडिंग पाइंट्स की ऑडिटिंग में ये घोटाला सामने आया है. सीएजी ने रेलवे पर 443 पार्टियों से साठगांठ के आरोप लगाए हैं. साथ ही 17 हजार 588 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूलने की सिफारिश भी की है.

उधर सीएजी की रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद कीर्ति आजाद ने तंज कसते हुए कहा है कि 'कांग्रेस के लिए ये रकम काफी कम है. घोटाले से किसी को हैरानी नहीं हुई है.'

Advertisement
Advertisement