पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के बहाने चीन ने कश्मीर का राग छेड़ दिया है. उसने अमेरिका को सलाह दी है कि अफ़गानिस्तान के हालात पर क़ाबू पाना है तो पहले भारत-पाकिस्तान रिश्तों पर ग़ौर करना होगा, जिसकी जड़ें कश्मीर समस्या से जुड़ी हैं.
चीन के सरकारी अख़बार पीपुल्स डेली में छपे संपादकीय में कहा गया है कि दक्षिण एशिया से आतंक की जड़ें मिटाने के लिए अमेरिका के लिए अच्छा यही होगा कि वो पहले पाकिस्तान में अस्थिरता का माहौल ख़त्म करे और भारत-पाकिस्तान के रिश्तों को पटरी पर लाने की कोशिश करे, तभी अफ़गानिस्तान को दुरुस्त किया जा सकेगा.
संपादकीय में ये भी कहा गया है कि पाकिस्तान और अफ़गानिस्तान के लिए नियुक्त विशेष अमेरिकी दूत रिचर्ड हॉलब्रूक के एजेंटे में कश्मीर समस्या को फ़िर से शामिल करना चाहिए.