राष्ट्रमंडल खेलों में कथित भ्रष्टाचार को लेकर पैदा हुआ विवाद शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. उधर कांग्रेस ने भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी से दूरी बनाए रखने का प्रयास किया.
कांग्रेस पार्टी ने कलमाड़ी से तो किनारा करने की कोशिश की है, लेकिन केन्द्रीय मंत्रियों एस जयपाल रेड्डी और एम एस गिल तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को क्लीन चिट दे दी. कलमाड़ी पुणे से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य हैं.
पार्टी प्रवक्ता शकील अहमद ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सुरेश कलमाड़ी वहां कांग्रेस के प्रतिनिधि के तौर पर नहीं, बल्कि भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष के रूप में हैं. राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए हैं. समिति के अध्यक्ष के नाते वह जवाब देंगे.’’
अहमद ने साफ शब्दों में कहा कि यदि कुछ गलत हुआ है तो कानून अपना काम करेगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों संबंधी कामकाज देख रहे दो केन्द्रीय मंत्रियों रेड्डी तथा गिल की निष्ठा ‘‘किसी भी संदेह से परे’’ है, जबकि दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की निष्ठा पर भी सवाल नहीं उठाया जा सकता.
हालांकि अहमद इन सवालों का जवाब टाल गए कि क्या वह कलमाड़ी को भी इसी प्रकार की क्लीन चिट दे रहे हैं या उसका बचाव कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कलमाड़ी का बचाव नहीं कर रहा हूं. वे वहां कांग्रेस प्रतिनिधि के रूप में नहीं हैं. कलमाड़ी को क्लीन चिट देने वाला मैं कौन होता हूं.’’{mospagebreak}राष्ट्रमंडल खेलों के लिए अनाप-शनाप दरों पर सामानों की खरीद संबंधी आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से आप जो कीमतें बता रहे हैं वे अविश्वसनीय लगती हैं, लेकिन इन सब चीजों के बारे में बताना आयोजन समिति का काम है.’’
राष्ट्रमंडल खेलों में लगातार लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर अहमद ने कहा, ‘‘हमें कुछ समय इंतजार करना चाहिए. निश्चित रूप से कोई न कोई एजेंसी जांच करेगी.’’ हालांकि उन्होंने साथ ही कहा कि इस बात पर गौर किया जाना चाहिए कि देश में पहली बार राष्ट्रमंडल खेल आयोजित किए जा रहे हैं और इसमें किसी प्रकार की बाधा देश का नाम खराब करेगी.
अहमद ने हालांकि इन सवालों को खारिज कर दिया कि इन आरोपों से कांग्रेस की छवि खराब हुई है. उन्होंने कहा कि खेल समिति में भाजपा समेत अन्य दलों के भी सदस्य हैं. उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस या भाजपा का मामला नहीं है. अन्य दलों के भी सदस्य इसमें शामिल हैं.’’ उन्होंने साथ ही कहा कि जिनपर आरोप लगाए जा रहे हैं, उन्हें जवाब देना होगा.{mospagebreak}अहमद ने कहा, ‘‘देश इन मुद्दों (राष्ट्रमंडल खेलों में भ्रष्टाचार) के जवाब जानना चाहता है, जो मीडिया में उठाए गए हैं. हम भी मीडिया रिपोर्ट देख रहे हैं. यह आयोजन समिति या संबंधित प्रशासन को देखना है.’’ पार्टी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी है जब कई दल राष्ट्रमंडल खेलों के आयोजन में भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति की मांग कर रहे हैं.