केंद्रीय मंत्रिमंडल का बहुप्रतिक्षित फेरबदल सोमवार को किया जायेगा. फेरबदल से पहले सीपी जोशी और अजय माकन ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया है.
दोनों ही मंत्रियों ने शनिवार रात को अपना इस्तीफा सौंपा. राष्ट्रपति भवन से जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तत्काल प्रभाव से इन मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया.
राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने कहा कि यह फेरबदल सोमवार शाम को होगा.
जोशी के नजदीकी सूत्रों ने बताया कि भूतल परिवहन एवं राजमार्ग और रेलवे दोनों मंत्रालय संभाल रहे जोशी ने कांग्रेस आला कमान के ‘निर्देश’ पर इस्तीफा दिया है.
जोशी ने ट्विटर पर लिखा, ‘पार्टी मुझे जो भी नयी भूमिका सौंपेंगी मैं उसे अपनी पूरी क्षमता से निभाउंगा.’ उधर आवास और शहीर गरीबी उन्मूलन मंत्री रहे माकन ने पार्टी के लिये काम करने की इच्छा जताई थी. उनका इस्तीफा ऐसे समय पर हो रहा है जब दिल्ली में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं.
ऐसा माना जा रहा है कि मंत्रिपरिषद में यह फेरबदल यूपीए दो का अंतिम फेरबदल होगा क्योंकि एक साल बाद लोकसभा चुनाव होने हैं. पिछले साल अक्तूबर महीने से यह दूसरी बार है जब मंत्रिपरिषद में बदलाव किया जा रहा है.
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस अवसर का उपयोग अपने मंत्रिमंडल के रिक्त पड़े पदों को भरने के लिये करेंगे.
सिंह ने इससे पहले कहा था कि कुछ पद खाली हैं और उन्हें भरने के मुद्दे पर विचार किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्रियों पी के बंसल और अश्विनी कुमार के मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे देने से कुछ और पद रिक्त हो गये हैं.
बंसल ने रेलवे रिश्वत कांड के बाद रेलमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था जिसमें उनका भांजा और रेलवे बोर्ड का एक सदस्य आरोपी है. रेल मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार जोशी को दिया गया था जबकि कानून मंत्रालय का प्रभार दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल को दिया गया था.
सूत्रों ने बताया कि फेरबदल में दो मंत्रालयों का पदभार संभाल रहे मंत्रियों को एक मंत्रालय दिया जा सकता है.