आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के तौर तरीकों को सिर्फ जनता ही नहीं बीजेपी के लालकृष्ण आडवाणी और कांग्रेस के राहुल गांधी की भी तारीफ मिली. और अब आखिर वामपंथी दलों का भी ध्यान इस तरफ गया है. देश की सबसे बडी़ लेफ्ट पार्टी सीपीएम के महासचिव प्रकाश करात ने कहा है कि हमारे दल को अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से सीखना चाहिए.
एक न्यूज चैनल को दिए इंटरव्यू में करात बोले कि लेफ्ट पार्टियों को आप से सीखना होगा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर कैसे युवा लोगों से संवाद स्थापित किया जाए. टीम केजरीवाल की तारीफ करते हुए करात बोले कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती दे पाई और इससे यह साबित होगा कि देश में वैकल्पिक राजनीति की गुंजाइश है.
केजरीवाल से करात की मीटिंग कब हुई
आम आदमी पार्टी की राजनीतिक संभावनाओं का जिक्र करते हुए करात ने अरविंद केजरीवाल के साथ अपनी मुलाकात का जिक्र किया. करात ने बताया कि जब केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के निजीकरण का विरोध कर रहे थे, तब वह मुझसे आकर मिले थे. करात ने कहा कि यह अच्छा है कि केजरीवाल नीतियों के बारे में बात कर रहे हैं. हम उन्हें, उनकी राजनीति को गौर से और करीब से देख रहे हैं.राष्ट्रीय राजनीति पर अपना रुख साफ करते हुए प्रकाश कारत बोले कि हम कांग्रेस और बीजेपी विरोधी मोर्चा बनाने के लिए कटिबद्ध हैं और इस दिशा में प्रयास जारी हैं.