पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के दौरान तृणमूल कांग्रेस ने अपने विरोधी पार्टियों पर हमले तेज कर दिए हैं. परिवहन मंत्री मदन मित्रा ने दक्षिणी दिनजापुर में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए सीपीआई (एम) नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य को 'हाथी' और बिमान बोस तथा गौतम देव को 'जोकर' करार दे दिया.
मित्रा ने कहा, 'बुद्धदेव भट्टाचार्य एक हाथी की तरह, बिमान बोस एक जोकर की तरह और गौतम देव एक बड़े जोकर की तरह हैं. मैं उन्हें (बिमान बोस को) सर्कस में काम देना चाहता हूं, जहां वो बिल्कुल सही काम करेंगे.'
इससे पहले तृणमूल कांग्रेस ने रमजान के महीने में पंचायत चुनाव कराने पर नाराजगी जाहिर की थी. तृणमूल का कहना है कि राज्य निर्वाचन आयोग के कार्य से विपक्षी वामदलों का मनोबल बढ़ेगा, जो पंचायत चुनावों में पहले से ही गड़बड़ियों की आशंका जाहिर करते आ रहे हैं.