शिंदे के बचाव में कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह आगे आए हैं. लेकिन शिंदे का बचाव करते करते वे मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को एक बार फिर साहब बोल गए.
दिग्विजय के इस बयान से बीजेपी को मौका मिल गया. वैसे दिग्विजय सिंह पहले भी बिन लादेन को 'जी' कहकर संबोधित करने के बाद विवादों में फंस चुके हैं.
उधर आरएसएस और बीजेपी पर आतंकी कैंप चलाने का आरोप लगाने वाले गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे पर संघ की ओर से जवाबी हमला बोला गया है. आरएसएस नेता राममाधव ने टिवटर पर लिखा है कि शिंदे अब आतंकी संगठन जमात-उद-दावा के चहेते हो गए हैं. जमात-उद-दावा ने शिंदे की तारीफ की है.
शिंदे ने रविवार को आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा था कि आरएसएस के कैंप में हिंदू आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है. उसके बाद उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने हिंदू नहीं बल्कि भगवा आतंकवाद के बारे में कहा था. सोमवार को एक बार फिर उन्होंने कहा कि मुझे जो कहना था वह कल ही कह दिया है.