scorecardresearch
 

अब रोबोट के चेहरे पर भी दिखेंगे जज्बात के अक्स

रोबोट अब महज मशीन नहीं रहेंगे. उनमें एहसास और जज्बात पिरोया जा रहा है जो उनके चेहरे को और भी मानर्वीय बनाएंगे.

Advertisement
X

Advertisement

रोबोट अब महज मशीन नहीं रहेंगे. उनमें एहसास और जज्बात पिरोया जा रहा है जो उनके चेहरे को और भी मानर्वीय बनाएंगे.

हकीकत की दुनिया में आ रहा है रोबोट
मशीनों की दुनिया से अपना सफर शुरू करने वाले रोबोट अब जल्द ही हकीकत की दुनिया में कदम रखेंगे. मशीनों की दुनिया से इंसानो की बस्ती के रोबोट के इस सफर का पहला पड़ाव नए रोबोट कोबिर्यन है जो हमें खुशी हैरत उदासी और नापसंदगी सहित सात किस्म के एहसासात से रूबरू कराएगा.

खुशी जाहिर करेगा रोबोट
ब्रिटिश अखबार द डेली टेलीग्रफ की खबर के मुताबिक जापान की वासेदा यूनिवर्सीर्टी में वैज्ञानिकों की एक टीम ने मानवीय संवेदनाओं वाला एक रोबोट बनाया है. इसमें होंठों भवों और पलकों की अलग अलग मुद्राओं में थिरकन के लिए मोटर लगे होंगे. वैज्ञानिकों ने बताया कि खुशी जाहिर करने के लिए सोबिर्यन अपना हाथ सिर पर कर मुंह पूरा खोल लेगा और आंखें बड़ी कर लेगा.

माहौल को महसूस कर सकेगा रोबोट 
रोबोट पर काम करने वाली टीम के अगुवा प्रोफेसर अतसुओ ताकानासी ने बताया कि कोबिर्यन अपने आस पास के माहौल को महसूस करने के साथ काम भी कर सकेगा. दोहरे जोड़ वाली गर्दन की मदद से उसकी भाव भंगिमा ज्यादा प्रभावशाली होगी. 

Advertisement
Advertisement