दिल्लीवासियों को यमुना बैंक से आनंद विहार तक मेट्रो यात्रा की शुरुआत के साथ ही नए साल का तोहफा मिल गया है. केन्द्रीय शहरी विकास मंत्री एस. जयपाल रेड्डी और दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने इस रूट की पहली मेट्रो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. इसके अलावा दोनों नेताओं ने आनंद विहार तक मेट्रो का आनंद भी लिया. उल्लेखनीय है कि आम जनता के लिए यह मेट्रो बृहस्पतिवार सुबह छह बजे से शुरु किया जाएगा.
इस रूट के शुरु होने के साथ ही पूर्वी दिल्ली समेत राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के हजारों निवासियों को आरामदेह और तेज यात्रा का अवसर प्राप्त होगा. यात्री यमुना बैंक से आनंद विहार तक की दूरी सड़क मार्ग से 40 मिनट की तुलना में सिर्फ 11 मिनटों में ही तय कर लेंगे.
शहरी विकास मंत्री ने इस अवसर पर कहा कि इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम अक्तूबर में होने वाले राष्ट्रमण्डल खेलों तक पूरे होने वाले मेट्रो के दूसरे चरण को समय पर पूरा करने में सफल होगा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रमण्डल खेलों से जुड़ी सभी परियोजनाएं सितंबर 2010 तक पूरी हो जाएंगी. मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी काम समय पर पूरे हो जाएंगे.