एक दक्षिण अफ्रीकी डाक्टर ने ऐसा महिला कंडोम तैयार किया है, जिससे महिलाओं के साथ बलात्कार पर रोकथाम लगने की संभावना है.
डॉ सोन्नेट एहलर्स ने ‘रेप एक्स’ नामक यह कंडोम बनाया है. इस कंडोम में दांत जैसी आकृतियां होती हैं और यह यौन क्रिया के दौरान पुरुष के जननांग से चिपक जाता है और इसे केवल डाक्टर ही हटा सकता है.
एहलर्स ने कहा, ‘‘यह दर्द करता है और जब तक यह लगा रहेगा तब तक प्रभावित पुरुष आसानी से घूम टहल नहीं सकता है. यदि वह इसे हटाने का प्रयास करेगा तो वह और जकड़ जाएगा.’’ डा. एहलर्स को उम्मीद है कि ऐसे में प्रशासन को बलात्कारी को पकड़ने में आसानी होगी.{mospagebreak}दरअसल 40 वर्ष पहले एक बलात्कार पीड़ित महिला एहलर्स के पास आयी थी और उसने कहा था ‘‘काश कोई दांतेदार चीज होती.’’ डा एहलर्स ने सीएनएस से कहा, ‘‘मैंने उससे वादा किया कि उस जैसे लोगों की मदद के लिए एक न एक दिन कुछ न कुछ जरूर करेंगी.’’ एहलर्स ने कहा कि आदर्श स्थिति यह होगी कि जब महिलाएं किसी असुरक्षा वाले स्थान पर जाएं तो इसे पहनकर जाएं. उन्होंने कहा कि परीक्षण पूरा होने के बाद इसे दो डालर में उपलब्ध कराया जाएगा.
हालांकि आलोचकों का कहना है कि यह दीर्घकालीन समाधान नहीं है और इस उपकरण में फंसा व्यक्ति महिला पर ज्यादा हिंसा करेगा. उल्लेखनीय है कि मानवाधिकार संगठन के अनुसार दक्षिण अफ्रीका में बलात्कार की दर सर्वाधिक है और महिलाएं इससे बचने के लिए गुप्तांगों में ब्लेड तक रखती हैं.