scorecardresearch
 

अब ऑनलाइन मिलेगा RTI का जवाब

मोदी सरकार ने सूचना का अधिकार यानी आरटीआई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इसके तहत अब सरकारी विभागों में भेजे गए आरटीआई का जवाब ऑनलाइन देखा जा सकेगा. बताया जाता है कि सरकार ने यह फैसला आरटीआई का दायरा बढ़ाने के आशय से लिया है.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

मोदी सरकार ने सूचना का अधिकार यानी आरटीआई के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है. इसके तहत अब सरकारी विभागों में भेजे गए आरटीआई का जवाब ऑनलाइन देखा जा सकेगा. बताया जाता है कि सरकार ने यह फैसला आरटीआई का दायरा बढ़ाने के आशय से लिया है.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार ईकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, ऑनलाइन जवाब की यह सुविधा नवंबर महीने से शुरू हो जाएगी. इसमें आरटीआई के सवालों का ऑनलाइन जवाब दिया जाएगा और संबंधित मंत्रालय की वेबसाइट पर इसे अपलोड कर दिया जाएगा. इसका सीधा सा अर्थ यह है कि इससे सिर्फ आरटीआई देने वाले व्यक्ति को ही नहीं, बल्कि आम जनता को संबंधि‍त विषय की पूरी जानकारी मिल जाएगी. कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने इस आशय का अधिकृत पत्र भी जारी कर दिया है.

इसके साथ ही सरकार ने तय किया है कि आरटीआई के तहत दिए जाने वाले जवाब में गोपनीयता बरकरार रखनी होगी. यानी किसी व्यक्ति की निजता का हनन न हो, ऐसी व्यवस्था की जाएगी.

Advertisement
Advertisement