scorecardresearch
 

बीजेपी का गोवा महिला मोर्चा बोला, 'पब कल्चर की अति ठीक नहीं'

गोवा के मंत्री सुदीन धावलिकर के पब कल्चर के बारे में बयान के बाद बीजेपी के गोवा महिला मोर्चा ने कहा है कि पब कल्चर की अति ठीक नहीं है.

Advertisement
X
बीजेपी
बीजेपी

गोवा के मंत्री सुदीन धावलिकर के पब कल्चर के बारे में बयान के बाद बीजेपी के गोवा महिला मोर्चा ने कहा है कि पब कल्चर की अति ठीक नहीं है.

Advertisement

पार्टी की गोवा महिला मोर्चा सदस्य वैदेही नायक ने कहा, 'किसी भी चीज की अति ठीक नहीं है. यहां तक कि पब कल्चर की भी अति नहीं होनी चाहिए.'

राज्य के तटों पर पब कल्चर पर धावलिकर के आपत्ति जताने के बाद विवाद पैदा हो गया था. उनके बयान के ठीक बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा था कि पब कल्चर को नियंत्रित किया जाना चाहिए.

राज्य बीजेपी इकाई की कार्यकारिणी के सदस्य नायक ने कहा कि हमें पर्यटन के नाम पर कुछ चीजों के दुरूपयोग की अनुमति नहीं देनी चाहिए.

Advertisement
Advertisement