scorecardresearch
 

अब कंडोम, सिगरेट की होम डिलीवरी

आपको रात में किसी भी वक्त भोजन से सिगरेट तक और यहां तक कि कंडोम की भी जरूरत पड़े तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस समय कई ऐसी कंपनियां बाजार में हैं जो इन सामानों की होम डिलीवरी कर रही हैं.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

आपको रात में किसी भी वक्त भोजन से सिगरेट तक और यहां तक कि कंडोम की भी जरूरत पड़े तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. इस समय कई ऐसी कंपनियां बाजार में हैं जो इन सामानों की होम डिलीवरी कर रही हैं.

Advertisement

नाइट शिफ्ट में काम करने वालों को कई बार खाने-पीने की चीजें या दूसरे कई सामान खरीदने की समस्या का सामना करना पड़ता है. लेकिन होम डिलीवरी करने वाली कई कंपनियों के खुल जाने से अब उन्हें चिप्स और इंस्टैंट नूडल के भरोसे रात गुजारने की जरूरत नहीं पड़ती है.

ऐसी होम डिलीवरी करने वाली कंपनी 'बैटमेन डिलीवरी' के मार्केटिंग हेड राघव नेगी कहते हैं, 'समय बदल गया है. लोग पहले 10-11 बजे रात तक सो जाया करते थे. अब कई लोगों को या तो रात भर काम करना होता है या वे पूरी रात टेलीविजन देखते या पार्टी में मस्ती करते गुजार देते हैं. चूंकि वे रातभर जागते हैं, इसलिए उन्हें कई बार रात में दुकानें बंद हो जाने के बाद भी कई चीजों की जरूरत पड़ जाती है.' नेगी ने कहा कि कंपनी ने अब प्लंबर, इलेक्ट्रीशियन और ड्राइवर सप्लाई की सेवा भी देनी शुरू कर दी है. बैटमेन शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक काम करती है.

Advertisement

'बैटमेन डिलीवरी' गुड़गांव की कंपनी है. उसके अलावा कई और कंपनी रात को सामान सप्लाई करने के कारोबार में हैं. मुंबई की एक कंपनी 'फ्लाई बाई नाइट' और बेंगलुरू की कंपनी लेट नाइट जैसी कई कंपनियां इस क्षेत्र में कारोबार कर रही हैं.

'लेट नाइट' के मालिक शलिन मिश्रा कहते हैं कि वो वेज और नॉन-वेज खाने के सामान की सप्लाई करते हैं. लेट नाइट शाम नौ बजे से सुबह चार बजे तक काम करती है. कंपनी 299 रुपये से 500 रुपये तक में एपेटाइजर, रोटी, चावल, नूडल, पनीर/चिकन/अंडा करी, शीतल पेय, चॉकलेट, पेस्ट्री और सिगरेट उपलब्ध कराती है.

'फ्लाई बाई नाइट' की डायरेक्टर नेहा जैन कहती हैं, 'पिछले कुछ साल में हम बाजार को समझने के लिए अपने उत्पादों के साथ प्रयोग करते रहे हैं.' यह कंपनी शाम पांच बजे से सुबह पांच बजे तक काम करती है.

Advertisement
Advertisement