जैन समुदाय के धार्मिक उत्सव पर्यूषण पर्व के दौरान तीन और राज्यों में मांस पर प्रतिबंध लग गया है. गुजरात और जम्मू-कश्मीर में मांस की बिक्री पर सप्ताहभर के लिए रोक लगाई है. वहीं, छत्तीसगढ़ में 11 से 19 सितंबर तक यह रोक रहेगी.
एक दिन पहले गुरुवार को ही राजस्थान सरकार ने भी तीन दिन के लिए मांस बिक्री पर पाबंदी लगा दी थी. सबसे पहले मुंबई में चार दिन की रोक लगी थी, जिसका देशभर में विरोध किया जा रहा है.
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर ने जारी किया आदेश
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर ने आदेश जारी कर हफ्ते भर के लिए मांस बिक्री पर रोक लगाई है. सूत्रों के मुताबिक यह रोक राज्यभर में लागू रहेगी. आदेश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
रामदेव बोले- कुछ लोग समाज को तोड़ना चाहते हैं
जम्मू-कश्मीर में मांस की बिक्री पर रोक को अलगाववादी नेता आसिया आंद्रेबी ने चुनौती दी है. इस पर स्वामी रामदेव ने कहा कि कुछ समाज को तोड़ना चाहते हैं और कुछ नहीं.
Such mad people just want to divide society and nothing else-Baba Ramdev on Separatist leader Asiya Andrabi challenging Beef ban in J&K
— ANI (@ANI_news) September 11, 2015
27 सितंबर तक चलेगा पर्यूषण पर्व
पर्यूषण पर्व 27 सितंबर तक चलेगा. श्वेतांबर इसे 11 से 18 सितंबर तक मना रहे हैं और दिगंबर 18 से 27 सितंबर तक.
रोक पर सियासत भी जारी
मांस बिक्री पर रोक लगाने के मामले में महाराष्ट्र में BJP अलग-थलग पड़ती दिख रही है. एमएनएस, एनसीपी, कांग्रेस सबने इस रोक का विरोध किया है.