हाल ही में शराब पीने की उम्र में कमी का समर्थन करने वाला बयान देकर चर्चा में आए केजरीवाल सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने फिर युवाओं के समर्थन में एक और मांग उठाई है. इस बार कपिल मिश्रा ने कहा है कि वे चाहते हैं कि दिल्ली में रेस्टोरेंट देर रात तक खुले रहें.
देर रात तक खुलें रेस्टोरेंट
वर्तमान में रेस्टोरेंट के बंद होने के लिए रात 1 बजे का समय निश्चित हैं. आज तक के साथ खास बातचीत में कपिल मिश्रा ने कहा कि 'चांदनी चौक के व्यापारियों का सुझाव है कि खाने-पीने की दुकानें एक बजे के बाद भी खुली रहें. इनका मानना है कि विरासत है तो लोग वहां जायेंगे.' कपिल मिश्रा ने कहा कि सुझाव अच्छा है और अगर इससे जुड़ा कोई प्रस्ताव आता है तो बाकी पहलुओं पर विचार करके निर्णय लिया जा सकता है.
युवाओं की पसंद
कपिल मिश्रा ने अपनी इस मांग के पीछे तर्क भी दिया. उनका कहना है कि, 'स्ट्रीट लाइट जलती रहनी चाहिए और जब चहल-पहल रहती है तो लोगों में आत्मविश्वास रहता है. दिल्ली के युवा जो चाहते हैं वही मैं चाहता हूं. मैंने किसी एक रेस्टोरेंट के बारे में नहीं कहा है लेकिन कोई इस तरह का प्रस्ताव आता है तो देखा जाएंगा'
पहले उठ चुका है बयान पर विवाद
इससे पहले कपिल मिश्रा ने दिल्ली में शराब पीने की उम्र घटाने का समर्थन किया था लेकिन चारों ओर से हो-हल्ला होने के बाद दिल्ली सरकार इस मामले पर पीछे हट गई. अब देखना होगा कि महिला सुरक्षा के लिए संवेदनशील राजधानी दिल्ली में देर रात तक रेस्टोरेंट खोलने के कपिल मिश्रा के बयान पर क्या प्रतिक्रिया आती है?