scorecardresearch
 

एक और वीडियो! सेना का जवान बोला- जूते साफ करवाते हैं अफसर

बीएसएफ जवान तेज बहादुर के चौंका देने वाले खराब खाने की शिकायती वीडियो के बाद जैसे सुरक्षाबलों में जवानों से भेदभाव को लेकर शिकायती पिटारा खुल गया है. अब सेना के लांस नायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अफसर उनसे जूते साफ करवाते हैं.

Advertisement
X
लांस नायक
लांस नायक

Advertisement

बीएसएफ जवान तेज बहादुर के चौंका देने वाले खराब खाने की शिकायती वीडियो के बाद जैसे सुरक्षाबलों में जवानों से भेदभाव को लेकर शिकायती पिटारा खुल गया है. अब सेना के लांस नायक ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि अफसर उनसे जूते साफ करवाते हैं.

42 इंफेंट्री बिग्रेड में पोस्टेड लांस नायक यज्ञ प्रताप सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और गृह मंत्री को शिकायतों भरा खत लिखने के बाद जब पीएमओ ने ब्रिगेड से जांच करने को कहा तो उनकी शिकायत सुनने के बजाए उनके अफसरों ने उनसे जूते साफ करवाए. इतना ही नहीं उनकी ब्रिगेड के वरिष्ठ अफसरों ने उन्हें परेशान किया और उनके खिलाफ ही जांच शुरू कर दी.

आपको बता दें कि कुछ ही दिनों पहले सोशल मीडिया पर बीएसएफ जवान तेज बहादुर का वो वीडियो वायरल हो गया था जिसमें उन्होंने जवानों को परोसे जाने वाले खाने की गुणवत्ता पर सवाल उठाए हुए अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इस वीडियो के बाद सब वजगह हड़कंप मच गया और गृह मंत्रालय ने इस पर रिपोर्ट तलब की.

Advertisement

इसके बाद बुधवार को एक सीआरपीएफ जवान जीत सिंह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इस वीडियो में जीत सिंह ने सीआरपीएफ जवानों की पेंशन का मुद्दा उठाया है और कहा है कि सीआरपीएफ जवानों के साथ भेदभाव किया जाता है.

तेज बहादुर के वीडियो पर विवाद के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएसएफ से रिपोर्ट तलब की. बीएसएफ अधिकारियों के मुताबिक इस सिलिसिले में शुरुआती रिपोर्ट सौंप दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक तेज बहादुर के आरोपों के पक्ष में कोई सबूत नहीं मिला है. बीएसएफ के आईजी डीके उपाध्याय ने मंगलवार को बताया था कि एक डीआईजी रैंक के अधिकारी ने तेज बहादुर के कैंप का दौरा किया था. तेज बहादुर के सहकर्मियों ने इस अधिकारी के सामने वीडियो में लगाए गए आरोपों का समर्थन नहीं किया.

Advertisement
Advertisement