scorecardresearch
 

अब अमेरिका में मर्द भी करेंगे वेश्यावृत्ति

अमेरिका के नेवादा में दुनिया के सबसे पुराने पेशे में बदलाव की बयार बह रही है. नेवादा में पहली बार मर्दों को देह व्यापार में आने की इजाजत दी गयी है.

Advertisement
X

अमेरिका के नेवादा में दुनिया के सबसे पुराने पेशे में बदलाव की बयार बह रही है. नेवादा में पहली बार मर्दों को देह व्यापार में आने की इजाजत दी गयी है.

मर्दों को लाइसेंस दिए जाने के फैसले के बाद लास वेगास से 150 मील दूर एक छोटे से वेश्यालय शैडी लेडी रैंच को उसकी वेबसाइट के जरिए पुरुष यौन कर्मियों के आवेदन मिलने शुरू हो गए हैं.

78 वर्षीय जिम डेविस एक सेवानिवृत्त आर्किटेक्‍ट हैं और वह अपनी पत्नी के साथ पिछले 17 सालों से यह वेश्यालय चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि ‘‘मेरी पत्नी को इसमें दिलचस्पी थी इसलिए मैंने इजाजत दे दी. मैंने नहीं जानता कि इसके क्या नतीजे होंगे.’’ नेवादा अमेरिका का इकलौता प्रांत है जहां देह व्यापार एक कानूनी पेशा है. राज्य के स्वास्थ्य बोर्ड ने यह तय किया है कि लाइसेंस देने के लिए लड़कियों के अलावा लड़कों का भी मेडिकल परीक्षण किया जाएगा.

वेश्यालय की मालकिन बॉबी डेविस कहती हैं कि हमें सैकड़ों आवेदन मिले हैं और इनमें से एक या दो को हम महीने के आखिर तक रखेंगे.

कई पॉर्न स्टार्स ने अपना रिज्यूमे और फोटो भेजे हैं लेकिन बॉबी ने कहा कि हम ऐसे लोगों की तलाश कर रहे हैं जो न केवल औरतों को आकषिर्त कर सकें बल्कि इसके अलावा भी कुछ करें.

Advertisement
Advertisement