scorecardresearch
 

अब एमएनएस ने सेबी को सुनाया अपना फरमान

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से अपनी हाल में शुरू की गई वेबसाइट पर सभी सूचनाएं मराठी में उपलब्ध कराने की मांग की है.

Advertisement
X

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) से अपनी हाल में शुरू की गई वेबसाइट पर सभी सूचनाएं मराठी में उपलब्ध कराने की मांग की है.

कोलाबा से मनसे के नेता अरविंद गावड़े ने सेबी के उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार चौहान से मुलाकात कर इस बारे में ज्ञापन सौंपा है. गावड़े ने कहा कि सेबी ने हाल में अपनी वेबसाइट को पुन: लांच किया है और इसमें अंग्रेजी, हिंदी तथा गुजराती का विकल्प दिया है.

उन्होंने कहा कि सेबी मराठी को भूल गया है, जबकि उसका मुख्यालय महाराष्ट्र में ही है. गावड़े ने कहा कि सेबी के अधिकारियों ने अपनी गलती मानी है और वे इसमें सुधार के लिए राजी हैं.

Advertisement
Advertisement