योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी अब पूरे भारत के शेर हैं. दरअसल, रामदेव पहले भी कई बार मोदी की तारीफ कर चुके हैं. यही नहीं वे पीएम पद के लिए उनकी उम्मीदवारी का समर्थन भी करते आए हैं.
नरेंद्र मोदी का भाषण खत्म होने के बाद रामदेव ने वहां मौजूद सभी संतों से खड़े होकर मोदी का अभिनंदन करने के लिए कहा. उन्होंने कहा, 'आप सभी संत खड़े होकर मोदी का अभिनंदन करें. अब मोदी सिर्फ गुजरात के ही नहीं, पूरे भारत के शेर हैं.'
दरअसल, हरिद्वार में आज नरेंद्र मोदी पतंजलि योगपीठ में एक शिक्षण संस्थान का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने राज्य के विकास का खूब गुणगान किया.
गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने गुरुवार को आज तक से खास बातचीत करते हुए कहा था कि मोदी सबसे लोकप्रिय नेता हैं और किसी को उनके नाम पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए. मोदी को आज का हनुमान बताते हुए रामदेव ने कहा था कि यूपीए की लंका को मोदी ही जलाएंगे.