scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के नाम पर गुलाब की नई प्रजाति, भगवा लाल पर सफेद धारी वाला गुलाब 'मोदी रोज'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम उन राजनीतिक शख्सियतों में शुमार हो गया है, जिनके नाम पर गुलाब की एक प्रजाति का नाम रखा गया है. मोदी को समर्पित 'मोदी रोज' नाम का गुलाब बुधवार शाम डोंबिवली रोज सोसाइटी (डीआरएस) का हिस्सा बनेगा. भगवा लाल रंग पर सफेद धारी वाला यह गुलाब जर्मन उत्पत्ति का है और इसे पांच वर्षों के रिसर्च के बाद बेंगलुरु के केएसजी रोज में विकसित किया गया है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम उन राजनीतिक शख्सियतों में शुमार हो गया है, जिनके नाम पर गुलाब की एक प्रजाति का नाम रखा गया है. मोदी को समर्पित 'मोदी रोज' नाम का गुलाब बुधवार शाम डोंबिवली रोज सोसाइटी (डीआरएस) का हिस्सा बनेगा. भगवा लाल रंग पर सफेद धारी वाला यह गुलाब जर्मन उत्पत्ति का है और इसे पांच वर्षों के रिसर्च के बाद बेंगलुरु के केएसजी रोज में विकसित किया गया है.

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले गुलाब की प्रजातियों के नाम पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखे गए हैं. कुछ दशक पहले प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को गुलाबी रंग पर सफेद रंग की धारी वाला गुलाब 'इंदिरा प्रियदर्शिनी' के नाम से समर्पित किया गया था. केएसजी रोज के मैनेजिंग डायरेक्‍टर श्रीराम कस्तूरी रंगन कहते हैं, 'इस साल हमने गुलाब की एक दर्जन से ज्यादा नई प्रजातियां विकसित की हैं. इनमें 'मोदी रोज' सबसे बढ़िया और स्वस्थ निकला.'

गुलाब की प्रजाति का नाम वीवीआईपी लोगों के नाम पर रखने के बारे में श्रीराम कहते हैं कि यह बेहद पेचीदा है, क्योंकि इसमें कई तरह के प्रोटोकॉल का ध्यान रखना पड़ता है. सबसे बड़ी बात है कि जिस व्यक्ति के नाम आप प्रजाति का नाम रख रहे हैं, उनकी स्वीकृति जरूरी होती है. महाराष्ट्र में बीजेपी के विधायक रवींद्र चव्हाण ने कहा, 'यह मध्यम आकार का गुलाब है, लेकिन औरों से अलग दिखता है. हमने कस्तूरी रंगन से कहा था कि वे इस गुलाब को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम समर्पित करने की अनुमति दें.'

Advertisement
Advertisement