बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अब ब्लागिंग करेंगे. वह अपने ब्लाग नीतीश स्पीक्स डाट ब्लागस्पाट डाट काम पर सप्ताह में एक दिन किसी विषय पर अपनी राय लिखेंगे.
नीतीश द्वारा अपना ब्लाग बनाए जाने के बारे में संवाददताओं द्वारा पूछे जाने पर नीतीश ने बताया कि उनके साथियों एवं सहयोगियों की राय एक जमाने से रही है कि ब्लाग पर अपने मन की बात कुछ लिखा कीजिए और अब इसकी शुरूआत हुई है.
उन्होंने बताया कि उनके ब्लाग की शुरूआत मुख्यमंत्री बालिका साइकिल योजना की विस्तार से चर्चा से की गयी है और लोगों की इस बारे में राय मिलने पर जरूरत के मुताबिक जवाब देंगे.
नीतीश ने बताया कि वह सप्ताह में एक दिन किसी एक विषय अपनी राय अपने ब्लाग पर लिखेंगे.